STORYMIRROR

Shivam Rao

Others

2  

Shivam Rao

Others

लोक गीत और लोक कथा

लोक गीत और लोक कथा

1 min
514

लोक गीत और लोक कथा उतना नहीं सुन पाया हूँ

जितना सुना है उससे ये समझ पाया हूँ

नयी मूवी ओर नए गाने अब आते है

पहले तो लोग लोक गीतों ओर लोक कथाओं

से काम मनोरंजन करते जाते है और प्रथा को

समझ पाते है और लोक गीत और लोक कथायें

हमारे रीति-रिवाजों को बताते है ये कितना प्राचीन

है कि अब तो पुराने ग्रथों में भी इसका वर्णन किया

जाता है ये प्राचीन परंपराओं को दरसाता है


Rate this content
Log in