लोहड़ी
लोहड़ी
1 min
264
नए साल की प्यारी लोहड़ी आपको मुबारक हो,
आप सबके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट हो।
ऑनलाइन लोहड़ी मनाएंगे,
मूंगफली और गजक सबको खिलाएंगे।
इस साल की लोहड़ी नहीं भूल पाएंगे,
कोरोना को छोड़ हम आगे बढ़ जाएंगे।
यह लोहड़ी सबके जीवन में खुशियां लाएं,
सबके दिल के मुरझाए फूल खिल जाए।
प्यारी मैम बच्चों के साथ लोहड़ी मनाने चले,
सभी को भगवान का आशीर्वाद मिले।
डरने की क्या हो बात.............
जब इंदिरा मैम और नीरजा मैम हो साथ।
खुशी-खुशी सब लोहड़ी मनाओ,
बाहर का ना खाकर मां के हाथ का स्वादिष्ट भोजन खाओ।
हंसो और दूसरों को भी हंसाओ,
फोन को छोड़कर परिवार के साथ वक़्त बिताओ।
