लाल बत्ती
लाल बत्ती
1 min
96
लाल बत्ती
कभी मत लांघना,
चौराहे पर अक्सर देखा
चारों ओर मौजूद लोग
इंतज़ार करते संकेत का
सभी को जल्दी है
गंतव्य तक जाने की
अक्सर जल्दबाजी में
कुछ लोग लांघते हैं सीमा
जानते हुए भी परिणाम
ऐसे लोग आए दिन
मुसीबत बन जाते हैं
खुद के साथ औरों के लिए भी...
