क्यों?
क्यों?
1 min
46
चाह कर भी
नहीं लिख सकती
कोटस खरीददारी पर
क्योंकि
नहीं खुल रही
ये साइट
पता नहीं क्यों
क्यों?
हैरान हूँ
परेशान हूँ
लिखना चाह रही हूँ
पर लिख नहीं पा रही हूँ।
दोष पोर्टल को ही क्यों दूँ
मेरा नेट भी गड़बड़ा सकता है!!
अब तो सनक है
कम से कम
एक कोट हर रोज।
कोई बात नहीं
आज नहीं तो कल
हम मिलेंगें
इसी वाल पर
नए विषय
नए विचार के साथ।
आप, मैं ,हम सब
बिद स्टोरी मिरर।
