क़ुदरत का करिश्मा
क़ुदरत का करिश्मा
1 min
128
एक ही शख्स से इश्क़ करता हूँ मैं
गोया क़ुदरत का कोई करिश्मा हूँ मैं
आसमां में ये पंछी यूँ उड़ते हुए
दे रहे हैं सदाएं कि जिंदा हूँ मैं
देख कर हाल अपना न रोना कुनाल
आईने से तू कहना कि अच्छा हूँ मैं
