STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Others

3  

Dr.rajmati Surana

Others

कुछ अच्छी औरतें

कुछ अच्छी औरतें

1 min
163


कुछ अच्छी औरतें बहुत  संजीदा होती हैं

अभिनय कला में थोड़ी ज्यादा निपुण होती हैं।



कुछ अच्छी औरतें दिखावा करती हैं

अपने पन का,

चलती हैं चालें घर को बर्बाद करने वाली होती हैं।



कुछ अच्छी औरतें बहुत प्यार से बतियाती हैं

सबसे,

पीठ पीछे मुड़कर देखना कभी वो दोगली होती हैं।



कुछ अच्छी औरतें घर के रिश्ते को तोड मरोड़ कर,

घर की सुख समृद्धि सब नष्ट कर खुश होती हैं।



कुछ अच्छी औरतें दूसरे के जीवन में आग लगा,

परेशानी में डाल मन ही मन कितनी प्रसन्न होती हैं।



कुछ अच्छी औरतें कर नखरे सबको नचाती हैं

अपनों को ही नहीं सभी के लिए खौफनाक होती हैं।



कुछ अच्छी औरतें दूसरे को आहत पहुंचा कर,

अपनी झूठी कामयाबी पर हे भगवान इतनी खुश होती हैं।



कुछ अच्छी औरतें इधर की उधर कर बातें और शिकायतें,

गलतफहमियां पैदा कर अपमानित करने वाली होती हैं।



कुछ अच्छी औरतें दुनिया में खलबली मचा देती हैं

ऊंची आवाज में बोल सभी को दबाने वाली होती हैं।।





Rate this content
Log in