क्रोध एक बुरी आदत
क्रोध एक बुरी आदत
1 min
498
क्रोध तो है एक बुरी बला
इससे बचकर रहना है,
पाता नहीं कुछ इंसां इससे
नाम ही इसका खोना है,
बुद्धि को अपंग कर देता
हर लेता है विवेक को,
संयम से ना जीने देता
अंत में पड़ता रोना है,
समय रहते ही संभल जाओ
क्रोध को बस तुम ठुकराओ,
धैर्य प्रेम धारण कर लो,गर
जीवन में खुश रहना है I
