करना संघर्ष जरूरी है
करना संघर्ष जरूरी है
1 min
119
करना संघर्ष जरूरी है,
जन जन की मजबूरी है,
बिन संघर्ष जीवन बेकार,
बढ़े जहां से यूं दूरी है।
संघर्ष बिना नहीं नाम है,
भागीरथ का बड़ा नाम है,
चलते रहो जहां में यूं ही,
इंसान का बस काम है।
संघर्ष जिसने किया है,
लाता कोई नया नाम,
खूब करो मेहनत सदा,
दिन, सुबह या हो शाम।।
