STORYMIRROR

Neerja Sharma

Children Stories

4  

Neerja Sharma

Children Stories

कारीगरी

कारीगरी

1 min
373

क्या कारीगरी है कुदरत की 

क्या संरचना है मानव की 

हर अंग शरीर का चलता है 

कोई स्लो तो कोई फास्ट

हर किसी का अपना टास्क।


दिमाग सब पर धौंस जमाए 

सब अंगों को कहे चलाए

बस एक दिल अपनी मर्जी चलाए

कभी तेज कभी धीमें हो जाए।

 

मानव को यह शिक्षा दे जाए

गर नहीं सुनी दिमाग की बात

सबका चलना हो जाएगा खराब

गर मैंने की एक पल की हड़ताल।


हर अंग दे देगा फिर जवाब

सब रखो बस सदा ये याद 

दिल और दिमाग का रखो ख्याल 

चलने की तो बात ही क्या!

फिर हर अंग दौड़ेगा जनाब!! 



Rate this content
Log in