STORYMIRROR

Kamal Purohit

Others

5.0  

Kamal Purohit

Others

कोरोना

कोरोना

1 min
72


हाथ तुम बार बार ये धोना।

साफ रहने से हो न कोरोना।


गर सफाई नहीं रखोगे तो,

काम कोई न आएगा टोना।


खांसी और छींक से बचो जितना,

दूर उतना रहेगा कोरोना।


जान आफत में सबकी आ जाये,

बीज ऐसे न कोई तुम बोना।


चन्द दिन में हज़ार जाँ ले ली,

है खतरनाक इतना कोरोना।


क्या असर ये दिखा रहा है "कमल",

आ गया सारे जगत को रोना।


Rate this content
Log in