STORYMIRROR

AMAN SINHA

Others

4  

AMAN SINHA

Others

कोरोना का डर

कोरोना का डर

2 mins
309

सुबह निंद से जागा तो मैं काँप उठा 

सर्दी कड़क की थी पर मेरे तन से भांप उठा 

एक जकड़न सी थी पूरे बदन में मेरे 

हाथ ऊपर जो उठाया तो बदन जाग उठा 

 

पहले कभी मुझे ऐसा लगा ही नहीं 

मर्ज़ हल्का ही रहा कभी बढ़ा ही नहीं

लगा ये रोग मुझे कैसे क्या बताऊँ मैं 

कभी बदनाम उन गलियों में मैं गया ही नहीं 


थोड़ी सर्दी थी लगी और ये तन तपता था 

ज़रा बदन भी मेरा आज जैसे दुखता था 

सर दबाया मैंने खूब मगर फर्क पड़ा ही नहीं 

एक ऐंठन सी लगी और गला सूखता था 

 

गया मैं दौड़कर गोली के लिए दवाखाने में 

सुबह से पाँच दफा होकर आया मैं पैखाने में 

आँख कुछ यूं जल रही की कुछ दिखे कैसे 

जंग सा लग गया हो जैसे बदन के कारखाने में 


हुआ कुछ यूं की हाल क्या हम कहे तुमसे 

अब मिलना ना हो पायेगा यार मेरा तुमसे

जाने किस रोग की मैं गिरफ्त आया हूँ 

बच गये तो कहेंगे हर हाल फिर सनम तुमसे 


कल खाया था दाल मैंने गली के नुक्कड़ का 

जरा कच्चा ही रह गया भात प्रेशर कूकर का 

अंदर जो भी गया वो हज़म हो ना सका 

कर गया मुझे बदहाल खाना नुक्कड़ का

 

गया मैं हस्पताल और संग थे यार मेरे 

उठाकर चलने को थे श्मशान तैयार मुझे 

लगा ये उनको के ये आखिरी दिन है मेरा 

कर लिया इंतजाम सबने जनाजे का मेरे

 

उन्हें लग रहा था जैसे मुझे कोरोना है 

अब तो व्यर्थ ही सब ये रोना धोना है

डाक्टर ने कहा डर की कोई बात नहीं 

ये ठीक है इसे हुआ नहीं कोरोना है 

 


Rate this content
Log in