कोरोना का दौर
कोरोना का दौर
1 min
255
यह कैसा दौर है
न कहीं जाना है
न ही कमाना है
केवल जिंदगी बचाना है
घर में ही रहना है खाना है
और कोरोना को हराना है।
यह कैसी विपदा है आन पड़ी,
पूरी दुनिया खतरे में है खड़ी,
संकट मे है मानव जाति,
फिर भी लटक रही है धर्म की गाति,
कोरोना से लड़ने दो,
डॉक्टर को अपना काम करने दो।
