STORYMIRROR

Yogeshwar Dayal Mathur

Others

2  

Yogeshwar Dayal Mathur

Others

कॉरोना की हसरत

कॉरोना की हसरत

1 min
3.0K

हसरत थी कॉरोना की

सारी कायनात को अपने

आगोश में लेने की 

बचे हैं वह लोग जिनमें हुनर है

उससे दूर रहने की।

ढूंढ रहा है ये कातिल उनको, 

जो उससे बचे हुए हैं अब तक।

ऐसे अफलातून माहौल में 

महफूज़ हैं वह बंदे

जो बंद हैं अपने घरों में  

क्यो की ये काफिर ऐसे घरों में 

घुसने की गुस्ताखी नहीं करता ।



Rate this content
Log in