Shop now in Amazon Great Indian Festival. Click here.
Shop now in Amazon Great Indian Festival. Click here.

SHAKTI RAO MANI

Others

4.5  

SHAKTI RAO MANI

Others

कलयुग है ये

कलयुग है ये

1 min
151


युगो युगो की बात को ना दोहराओ कलियुग है ये

आज सति मे रति वासना मे डुबा युग है ये

प्रथम चरणे इक्यानवे वर्ष का पहला दिन है ये

वैवस्वत् चल रहा है संवत् कलि है ये

कलियुग को प्रलय क्यो बताया महापरिवर्तन है ये

कलि आ गया सच है ये,कल्कि आयेगा निश्चित है ये

काम भूख की तरह संभोग पानी की तरह हो जायेगा

भूख तीन बार,प्यास लगने पर पानी हर बार पिया जायेगा

इज्जत,सच,सम्मान,रिश्ता,भरोसा सिर्फ लिखे शब्द होंगे

ओढ़कर इनकी चादर झूठा जग है ये

ब्रह्मा जगा है तो हम सब सपना है,सोने पर सब नष्ट है ये

ये मै नही कहता करा के देखो विवाह,भूमिपूजन या हवन

मांगलिक कार्यो मे बोला जाने वाला ‘संकल्प मंत्र’ है ये

वैष्णो तु है न मै,विष्णु पुराण का अंतिम परिणाम कलियुग है ये!


Rate this content
Log in