STORYMIRROR

Dr.Shree Prakash Yadav

Others

2  

Dr.Shree Prakash Yadav

Others

कलम

कलम

1 min
372

गगन बिक रहा है,

चमन बिक रहा है

ग़रीबों के शव का

कफ़न बिक रहा है


कलम के सिपाही

अगर सो गए

तो वतन के पुजारी

वतन बेच देंगे।



Rate this content
Log in