कलम
कलम
1 min
366
कवि के हाथ में जब कलम लेकर
लिखना शुरू किया है तो
इस समाज को सुधारने की
तब युद्ध भूमि में लडने वाले तलवारों से
ज्यादा महत्वपूर्ण है
इसे निभाने का कर्तव्य
आज की हर व्य
जब प्रकृति के सुंदर
वर्णन शुरू किया है तो
पाठकोंके मन में ये अनुभूतियाँ
महसूस कर दिखाने वाला ही
कवि का सार्थक है।
