कलिकाल में देव एक है
कलिकाल में देव एक है
कलिकाल में देव एक है
रामजी का सेवक एक है,
कहते हैं,हम उन्हें बालाजी
हम सबका स्वामी एक है
हर संकट को मिटाते हैं,
संकटमोचन नाम एक है
चैत्र पूर्णिमा को जन्मे हैं
करते सबकाम नेक हैं
कलिकाल में देव एक हैं
राम के भक्त कहलाते हैं।
प्रभु का लाडला एक है
सीतामाता की खोज लगाई
लंका को आग लगाई
सबका विघ्नहर्ता एक है,
सबकी रक्षा करो
कोरोना को ख़त्म करो
हे महावीर,वीर बजरंगबली
तू उम्मीद का सूरज एक है।
प्रभु सबका कल्याण करो
सच्चे लोगो का बेड़ा पार करो
हम सबका वो दाता एक है।
कर रहा है ये,साखी अरदास
सबका भला करो हनुमानजी
सबका रहमदिल ख़ुदा एक है।
