STORYMIRROR

Shashi Dwivedi

Others

3  

Shashi Dwivedi

Others

कितना सरल है?

कितना सरल है?

1 min
209

एक साधारण सा दिखने वाला जीवन जीना भी

कितना सरल है?

सुबह अलार्म बन्द करके

गर्म रजाई को छोड़कर

नहाना,

नास्ते और टिफिन के साथ खुद को तैयार कर लेना,

आधे टुकड़े नास्ते को गटकते हुए

भागते भागते बस या आटो को पकड़कर

उनसे कम पैसे लेने की हिदायत के साथ

स्कूल आफिस या क्लीनिक पहुँचकर

इत्मीनान से साँस लेना,

कितना सरल है?


रात के खाने

बच्चे के गृहकार्य

टेढ़ी भौहों के बीच से

सोने के लिए समय निकाल लेना,

कितना सरल है?


और अगर महत्वाकांक्षा उमड़ गयी

 कुछ और करने की

उस समाज,परिवार, बच्चे

या खुद को एक झूठे आयाम की ऊँचाई देने के लिए

उसकी तैयारी की खाई

में खुद को धकेलना

कितना सरल है?


खुद ही खुद को

सारी जिम्मेदारियों का ज्ञान देते रहना

और कभी थोड़ा चूके तो नसीहतों को आँचल में सम्हालकर

मुस्कुरा देना

और कभी गलती से किसी से अपेक्षा कर लेंना

खुद ही

अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने की हिमाकत रखना

कितना सरल है???

कितना सरल है???



Rate this content
Log in