STORYMIRROR

Dhanraj Baviskar

Others

2  

Dhanraj Baviskar

Others

कितना खूबसूरत ये समा

कितना खूबसूरत ये समा

1 min
175

कितना खूबसूरत ये समां ज़मीं से मिला दूं आसमां ।।


धीरे-धीरे आ रहा बारिश बारिश में प्यार की गर्दिश 

तेरी रेशमी जुल्फों में मैं बंंदिश शर्म न इश्क की इश

अधूरा हूं मैं तुमसे प्रीतमा आया मौसम फिर से बलमा


कितना खूबसूरत ऐ समा ज़मीं से मिला दूं आसमां ।।


ये हवाओं के झोंके मेरी दिल के है धड़के

नदियों कि लहर उछले सूरज बादलों में ढके

कितने थे मेरे अरमां अब पूरे हुए दिल के प्रीतमा


कितना खूबसूरत ये समा ज़मीं से मिला दूं आसमां ।।


            



Rate this content
Log in