ख़्वाब एक निशाना
ख़्वाब एक निशाना
1 min
101
मेरे ख़्वाब भी निशाने जैसे
कभी लगते कभी छूटते
ऱोज एक ख़्वाब टूट जाता हैं|
मेरी जीने की चाह छूट जाती हैं।
बस टूटी हिम्मत को बटोरती हूँ ऱोज
एक नया ख़्वाब बुनती हूँ
जिंदगी के पथ पर चलती रहती हूँ
इसी आश में
कभी समय को मजबूर होना होगा
मेरा एक ख़्वाब तो पूरा करना होगा।
