खून की कीमत बहुत सस्ती है
खून की कीमत बहुत सस्ती है
1 min
606
गरीब की यहां अजब हस्ती हैं
खून की कीमत बहुत सस्ती है
,
कहती दर्द ओ ग़म की दास्तां
ग़म की बस्ती अजीब बस्ती है
,
बहुत रुलाते भूख के आंसू
पेट की ज्वाला नहीं बुझती है
,
जीवन की नाव पार लगे कैसे
टूटी पतवार और टूटी कश्ती है
,
मिलती उन्हे दर दर की ठोकरें
बार बार चोट यहां रिसती है
