इस मोड़ से जाते हैं
इस मोड़ से जाते हैं
1 min
449
इस मोड़ से जाते हैं
अभिनंदन कर रहा सामने
रंगीला इंद्रधनुष
अभिवादन कर रहे हैं
नीले अम्बर पर सफेद बादल
बरस चुकी बरखा रानी
धुल गया है मैल सारा
चहचहाने लगी बुलबुल मन की
इस मोड़ से जाते हैं
झुक गया जहां सतरंगी आसमाँ
अंगना मेरे
लहराने लगा आंचल मेरा
शीतल हवा के झोंकों से
चली प्रीत की ऐसी लहर
डूब गया जहां तन मन मेरा
आते ही इस मोड़ पर
