खुशियों का खजाना
खुशियों का खजाना
1 min
14
कौन कहता है, कि खजाने लुटाए नहीं जाते।
जिंदगी के उदास मौसम में खुशियों के गीत गाए नहीं जाते।
जो खजाना है, खुशियों का उसे दिल से लुटाइए।
खुद भी मुस्कुराते रहिए दूसरों को भी हंसाइये।
यह खजाना जिंदगी में एक बार ही मिलता है।
एक एक मोती है, अनमोल खुद भी पहन लीजिए।
दूसरों को भी पहनाइए।
