खुश हूँ मैं
खुश हूँ मैं

1 min

315
बेहतरीन बनने का मुझे
कोई शौक नहीं
मैं जो हूँ, उसमें खुश हूँ
कौन क्या सोचेगा
मेरे बारे में
इसका भी खौफ नहीं
मैं जो हूँ, उसमें खुश हूँ
तेरे दिल में बस गयी
तो ठीक
जो दिमाग में भी रह गयी
तो भी खुश हूँ..