STORYMIRROR

Neetu Lahoty

Others

4.8  

Neetu Lahoty

Others

खुश हूँ मैं

खुश हूँ मैं

1 min
315


बेहतरीन बनने का मुझे 

कोई शौक नहीं

मैं जो हूँ, उसमें खुश हूँ


कौन क्या सोचेगा

मेरे बारे में 

इसका भी खौफ नहीं 

मैं जो हूँ, उसमें खुश हूँ


तेरे दिल में बस गयी 

तो ठीक 

जो दिमाग में भी रह गयी 

तो भी खुश हूँ..


Rate this content
Log in