STORYMIRROR

Garima Kanskar

Others

3  

Garima Kanskar

Others

खुद को देखो

खुद को देखो

1 min
298

जब से शादी

होकर आई

माँ जी के

अनुशासन ने

समय के साथ

हर काम को

करना सीखा दिया


उनका दिल

जीतने और

उनकी प्यारी

बहू बनने में

हमने अपने

आपको भुला दिया


घर में सबका

सबकी पसंद

सबकी जरूरत

का ख्याल

रखते रखते

खुद की जरूरत

खुद की इच्छाएं

खुद के सपने

खुद के अरमान

सब कुछ भुला दिया


पैंतीस की उम्र

में ही पचास की

नजर आने लगी

कभी अपने बारे

में सोचा ही नहीं

आज वही अपने

कहते है

खुद को देखो



Rate this content
Log in