खरबूजा
खरबूजा
1 min
225
मीठा - मीठा गोल रसीला
नाम है इसका खरबूजा ,
जहां कहीं भी जाती नजरें
दिखता और नहीं दूजा ।
बच्चे , बूढ़े और युवक भी
खाए चाव से खरबूजा ,
सड़को पर अंबार लगा है
भीड़ बढ़ाता खरबूजा ।
गर्म रेत बिस्तर है इसका
पानी से चलता खरबूजा ,
संघर्षों में हंसता देखो
गर्मी में तपता खरबूजा ।
