STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

2  

Kawaljeet GILL

Others

खेल निराले

खेल निराले

1 min
164

वक्त तेरे खेल

निराले निराले है

वक्त के हाथों की हम

सब कठपुतलियां है

ये वक्त कभी हमको हँसाता

तो कभी हमको रुलाता है

वक्त कभी हमको खुशियाँ

तो कभी गम दे जाता है

कभी हमसे पाप करवाता है

तो कभी पुण्य करवाता है

कभी प्यार सिखता है

तो कभी नफरत सिखाता है

कभी जीना सिखाता है

तो कभी मरने को मजबूर कर देता है

कभी छप्पड़ फाड़ कर

धन दौलत और खुशियाँ देता है

तो कभी कंगाल कर देता है

कभी किसी को राजा बना देता है

तो कभी किसी को भिखारी बना देता है

कभी किसी को जन्नत सी खुशियाँ देता है

कभी किसी को नरक में झोंक देता है

कभी आसमान पर बिठा देता है

तो कभी पैरो तले से ज़मीन भी छीन लेता है

वक्त के हाथों से सब मजबूर

मजबूर क्यों है कोई तो बताओ जरा


Rate this content
Log in