STORYMIRROR

Vinita Shukla

Others

4  

Vinita Shukla

Others

कभी न कभी जीवन में आता बसंत

कभी न कभी जीवन में आता बसंत

1 min
557

कभी न कभी जीवन में आता बसंत मन की वादी में

 फूलों सा विस्तार 

 हर दिन हर लम्हा

 खुशियों का त्योहार 

खुली हुई ऑंखों में अनदेखे सपने

खिलखिलाहटों में तरंगित उमंग

कभी न कभी.............

  कहीं न कहीं, जीवन में

   खिलता है कुंज

 छितराती जाती उदासियों की धुंध 

 शैशव की परीकथा जैसी अनुगूंज 

   सीपी जो पा जाए,

   स्वाती की बूंद 

   बज उठे अनुभूतियों में

  कोई जलतरंग

   कभी..................



Rate this content
Log in