?कौन?
?कौन?
1 min
11.9K
गली का मोड़,
घूम कर उसके घर के सामने आ जाता
कोई तो था जो खींच लाता,
कांच सी साफ काली आंखो वाला
छोना सफेद /स्याह,
मटक कर उछलता,
आंगन में पसरी धूप में सूखते
कच्चे आम के टुकड़े
मसालों की खुशबू से तर।
सोंधी खुशबू लिए
क्या मिट्टी का वो घर ?
पर कोई तो था जो,
उस मोड़ को खींच
लाता उस घर के सामने।
कर्कश आवाज़ में डांटती बुढ़िया,
दुलार से भरी मां,
दो जोड़ी शर्मीली आंखे ?
क्या था जो खींच लाता उस मोड़ को
हर रोज़ बेनागा ?
