STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

कौन -सा रंग

कौन -सा रंग

1 min
194

कान्हा,

तुम्हें कौन -सा रंग लगाऊं


सूरज की,

लाली को

हाथों में भर ,

गालों को भर जाऊं।


कान्हा,

तुम्हें कौन -सा रंग लगाऊं।


या फिर काले बादल को, 

आँखों में भर जाऊं।


कान्हा,

तुम्हें कौन- सा रंग लगाऊं|


सात रंग के सपने सजा के, 

अंबर से नीला रंग ले आऊं|


कान्हा,

तुम्हें कौन- सा रंग लगाऊं।


अपने प्रेम का रक्त बिंब, 

तेरे माथे लगा जाऊं।


कान्हा,

तुम्हें कौन -सा रंग लगाऊं।


या फिर पीली -पीली सरसों से, 

आँचल को भर जाऊं।


कान्हा,

तुम्हें कौन -सा रंग लगाऊं।


 या सारे रंगों को भर लाऊं।

कान्हा, तुम्हें सारे रंग लगाऊं।



Rate this content
Log in