STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

जय भोले

जय भोले

1 min
242


एकबार जयकारा हो महादेव का

बिगड़ा काम सँवारे जो भक्तों का,

वो तो जल्दी प्रसन्न हो जाता है

भांग, धतूरे से खुश हो जाता है,

अतिशीघ्र नाम लो शिवशंकर का

भंडार भर लो अपने खाली मन का,

जब सारे जगत से मन उदास होता है

कोई सगा सम्बंधी अपना नहीं होता है,

तब भोले के नाम से मन हल्का होता है

पत्थर से भी यह भोला तो प्रकट होता है,

बस सच्चे दिल से नाम ले भोले का

हर काम सफ़ल होगा तेरा साखी

बस नाम लेकर शुरू कर तू भोले का।



Rate this content
Log in