जन्मदिन
जन्मदिन
1 min
6
चंद दिनों की है मुलाक़ात
पर ... ऐसा लगता है
जैसे बहुत दिनों की है पहचान
हम तुम्हें भुलाएं न भूल पाएंगे..
भले ही तुम हमें रखो ना याद
जन्मदिन पर आज देते हुए बधाई
खुदा से करेंगे ये ही दुआ..
खुशियों से आपका दामन सदा भरा रहे
दुःख कभी भी आप के करीब ना आए..
महकती खिलते फूलों के तरह
आप के यश की महक चारों ओर फैलतीं रहें
चाहे आएं कितनी भी मुश्किलें ..
पर तुम कभी न घबराना..
बहते पानी के तरह
सदा ही तुम बहते हुए चलते जाना..।।।।
