जल ही जीवन है
जल ही जीवन है
जल ही जीवन है।
जल आज के युग में
सबसे सस्ता नल में बहता
कीमत कम काम आए ज्यादा
फायदा ही फायदा।
मन हर्षाएं ,जी भर नहायें
नल खुला छोड़ जाएँ
न शरमाएँ ,बस भरमाएँ
मोटर से चढ़ाएँ ,खूब बहाएँ
रौब जमाएँ,चौबिस घँटे आए।
ये क्या जाने ! जल की कहानी
बिन जल के याद आएगी नानी
आज बिन सोचे यूँ उड़ाओगे
तो जीवित कहाँ रह पाओगे।
पूछो उनसे न मिले जिनको
जो मीलों से लाएँ ,प्यास रोक बुझाएँ
जो तसले में नहाए ,फिर पशु नहाए
बचा क्यारी में जाए प्रभु को मनाए
वहीं जीना चाहें वहीं मरना चाहें
वो ही जाने कीमत जल की ।
जागो इंडिया ! जागो!
ले लो ये शपथ...
एक एक बूँद बचाएँगें
किसी को न तरसाएँगें
अपना स्वार्थ त्यागेंगें
सबका भला सोचेंगें
जल को बचाएँगे
जीवन दर बढ़ाएँगे
क्योकि ....
जल है तो कल है
जल ही जीवन है ।
