STORYMIRROR

Ashish Agrawal

Others

5.0  

Ashish Agrawal

Others

जिन्दगी एक क्रिकेट है !!!

जिन्दगी एक क्रिकेट है !!!

1 min
898


धरती एक पिच है

हर इन्सान एक बल्लेबाज है

गेदबाज यम का दूत है

विकेट कीपर यमराज है

भगवान अम्पायर है

जीत ही तो विकेट है

गिल्लियाँ उड़ने का मतलब

समय पूरा कर जाना है

और एल. बी. डब्लू यानी

दिल का दौरा पड़ जाना है

रन आउट तो जैसे

होना कोई एक्सीडेण्ट है

जिन्दगी एक क्रिकेट है

च आउट होने वाले को

रगति मिल जाती है

म्प आउट होने वालों की

या की जाती है

आत्महत्या करना तो जैसे

होना हिट विकेट है

जिन्दगी एक क्रिकेट है

इस पर भी कुछ ऐसे जो

नॉट आउट रह जाते हैं

महापुरूष जैसे मर कर भी

अमरत्व पर जाते हैं

कमेट्रेटर नारद जी

कब करते किसका वेट हैं

जिन्दगी एक क्रिकेट है


Rate this content
Log in