STORYMIRROR

Sonam Kewat

Others

3  

Sonam Kewat

Others

जिम्मेदारियाँ

जिम्मेदारियाँ

1 min
279

चलता था पहले किसी और के सहारे

पर अब अपने कदमों पर खड़ा हो गया हूँ

कहने लगी है मुझ से जिम्मेदारियाँ मेरी

कि अब मैं शायद बहुत बड़ा हो गया हूँ


एक वक्त था जब भी पापा के पैसों से

अपनी जेब अक्सर भर लिया करते थे

जिद्द बिना वजह की भी होती तो क्या

उन्हें आखिर पूरी कर ही लिया करते थे


अब तो मैं दिन भर खुद ही कमाता हूँ पर

आज का कमाया कल खर्च हो जाता है

पापा के पैसे थे जो बच जाया करते थे

मेरे पैसों से बस घर का खर्च आता है। 


सो जाता जब थक कर मैं रातों में

माँ उठा के खाना खिलाया करती थी

ग़लतियाँ करता था अनजाने में जब भी

वो सही गलत में फर्क बताया करती थी। 


अब कितनी रातें बिना नींद और खाने के 

अधूरे ख्वाबों में गुज़र जाया करती हैं

सुकून था जिनके घर आंगन में

उनकी याद बहुत ही सताया करती है


कल बैठे कंधों पर जिनके देखी दुनिया

अब उनके कंधों का सहारा बन गया हूँ। 

कहने लगी है मुझसे जिम्मेदारियाँ मेरी

कि अब मैं वाकई में बड़ा हो गया हूँ



Rate this content
Log in