जीवनसाथी
जीवनसाथी
1 min
204
छोटी सी जिंदगी
संघर्षों से भरी रही,
अकेले हर पल
हर पल रही,
मुश्किलों की घड़ी
जब किसी का हाथ
थाम कर कर चलो
तो जिंदगी हर पल
आसान हो जाती है,
गम घटकर
आधा हो जाता है,
खुशियाँ चार
गुना हो जाती हैं,
जीवनसाथी सब कुछ
बांट लेता है,
अगर जीवन साथी
अच्छा हो तो
जिंदगी खूबसूरत,
वरना बहुत बदसूरत।
