जीवन की चाह
जीवन की चाह
1 min
116
इस कोरोना काल ने
बुद्धि को अजीब कशमकश में डाल दिया है ,
समझ ही नहीं आ रहा की
इन्सान के लिये पैसा जरूरी है या जीवन ।।
एक बात तो स्पष्ट है की
इन्सान के लिये जीवन जरूरी है ,
और जीवन की चाह बिन पैसों के अधूरी है ।।