STORYMIRROR

Sandeep Gupta

Others

5.0  

Sandeep Gupta

Others

जीतेगी नीली जर्सी टीम इंडिया

जीतेगी नीली जर्सी टीम इंडिया

1 min
290


दम लगा के टीम इंडिया!

ज़ोर लगा के टीम इंडिया!

रन बनाओ टीम इंडिया!


रन एक अच्छा!

दो भी अच्छे!

तीन क्या कहने! 

चौका है कमाल!

पर दिल माँगे सिर्फ छक्का!


बल्ला घुमाओ, दे दनादन,

रन बनाओ, दे दनादन,

पुल करो, हुक करो,

स्वीप करो, कट करो,

स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव,

अपर कट, स्कूप शॉट, 

रिवर्स स्वीप, हेलिकोप्टर शॉट।


सब तरह के शॉट लगाओ,

फ़ील्डर्स को ख़ूब छकाओ,

गेंदबाज़ को जम के थकाओ,  

गेंदें सारी पहुँचा दो बाउंड्री के पार,

चोकों-छक्कों की, कर दो बौछार ।


दम लगा के टीम इंडिया!

ज़ोर लगा के टीम इंडिया!

विकिट उड़ाओ टीम इंडिया!


लेग स्पिन,ऑफ़ स्पिन,

गूगली, अंडर आर्म,

बाउन्सर, यॉर्कर,

इन स्विंगर, रिवर्स स्विंग,

लेग कटर, ऑफ़ कटर,

हर तरह की

फेंको गेंद,,

करो फटाफट,

बल्लेबाज़ को आउट । 


रोको सारी बाउंड्री,

छक्का ना लगने देना,

केच जो छोड़ा किसी ने,

तो हो जाएगी फ़ेंस से कट्टी । 


क्रिकेट वर्ल्ड कप में २०१९ में,

इंडिया है,

वेस्ट इंडीज़ है,

अफ़ग़ानिस्तान है !

बांग्लादेश है,

आस्ट्रेलिया है,

पाकिस्तान है

न्यूज़ीलैण्ड है, 

इंगलेंड है,

आयरलेंड है

और है,

ज़िम्बाब्वे,

श्रीलंका,

साउथ अफ़्रीका ।


टीम नहीं है कोई कम,

लगा रही सब पूरा दम,

है काँटे की टक्कर।


धुरंधर हमारे बल्लेबाज़ !

धुरंधर हमारे गेंदबाज़ !

फ़ील्डिंग हमारी है लाजवाब!


ओ दुनिया वालों, सुन लो सारे,

चाहे जितना ज़ोर लगा लो,

वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी, लिफ़्ट करेगी,

विराट सेना !

नीली जर्सी !

टीम इंडिया !


Rate this content
Log in