STORYMIRROR

Nigar Yusuf

Others

2  

Nigar Yusuf

Others

ज़हर का कतरा

ज़हर का कतरा

1 min
302

दिल और ज़बान दोनों को जबसे आदत इसकी हो गई,

मदिरा के हर कतरे को मधु मान के पी गए।

जब किसी ने उंगली उठाई तो उसे ये कहकर टाल दिया

"थोड़ी सी तो पी है , डाका तो नहीं डाल दिया"

फिर अपनी ज़बान को तर किया

और अपनी रूह को पाकीज़गी से महरूम किया।

ज्यों ज्यों एक एक कतरा हलक से गुज़रा

मेरी सीरत को कहीं दफन कर गया।


Rate this content
Log in