STORYMIRROR

Garima Kanskar

Others

3  

Garima Kanskar

Others

जानते हैं पर मानते नहीं

जानते हैं पर मानते नहीं

1 min
209

हम जानते है

की सूरत नहीं

सीरत देखनी चाहिये

पर सूरत ही देखते हैं

फिर इसका ख़ामियाज़ा

भी भुगतते है

पर मानते नहीं


हम जानते है

झूठ नहीं

बोलना चाहिये

झूठ बोलने से

बेज्जती हो जाती है

पर मानते नहीं


हम जानते है

नियमों को निभाना

चाहिए

तोड़ना नहीं चाहिए

पर मानते नहीं


हम जानते है

कथनी और करनी

में रहना चाहिये

पर मानते नहीं


हम नाराज़ होते है

तो सोचते हैं कि

कोई हमे मनाये

पर हम किसी

को मनाते नहीं


ज्ञान मुफ़्त का

झाड़ते रहते हैं

पर खुद ही

उसे कभी अमल

में लाते नहीं


दूसरों की ग़लतियाँ

उन्हें गिनवाते है

अपनी ग़लती

मानते ही नहीं



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍