STORYMIRROR

Vinay Panda

Others

3  

Vinay Panda

Others

जागरुकता

जागरुकता

1 min
186

जन-जन की जागरूकता से

देश हो रहा मेरा सुगन्धित

शिक्षा में नवाचार से

हलचल मची है पूरी दुनिया में..!


देश की जागरूकता ही

भारत की सच्ची शक्ति है

प्रेम बहता है जहाँ हर दिल में

जनता में ऐसी भक्ति है ।


विशालकाय ज्ञान के बहु मन्दिर

विविध भाषाओँ का स्रोत हैं जो

विश्व से आते हैं लोग यहाँ

निज ज्ञान को बढ़ानें..!


कोई भेदभाव भी नहीं

होता ज्ञान का परिमार्जन जहाँ

देश की साक्षरता बढ़ रही है

हम अग्रसर हैं विकास-पथ पर

निज गौरव बढ़ रहा है धीरे-धीरे..!



Rate this content
Log in