STORYMIRROR

Sujata Khichi

Children Stories

3  

Sujata Khichi

Children Stories

जादू की झप्पी

जादू की झप्पी

1 min
169

आज पापा की पड़ी डांट 

शरारत खूब जो की हमने

शिकायत जो सब ने कि हमारी 

खेल कूद पर हुई पाबंदी

खींचे गए थे कान हमारे

रोना धोना किया खूब हमने

बिन खाए ही सो गए

ना किसी से की बात 

नींद में आकर किसी ने

सहलाया सर मेरे

माथा चूमा 

आंखे खोल देखा तो

मना रही थी मां

एक प्यार भरी जादू की झप्पी से।



Rate this content
Log in