STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

इश्क़

इश्क़

1 min
300

अपने ही क़ातिल को पनाह देकर बैठे हैं

टूटे हुए शीशे से ही हम इश्क़ कर बैठे हैं,


ये कैसी त्रिश्नगी है हमारी मोहब्ब्त की,हम

बुझे हुए चराग़ से ही रोशनी लेकर बैठे हैं,


हमारा साया ही हमसे तो रूठा हुआ सा है

फ़िर भी हम साये के साये से इश्क़ कर बैठे हैं


तेरे सताने की भी अब तो इंतहा हो गई है

हम तेरे इंतज़ार में सांसे रोक कर बैठे हैं,


अब तो रहम भी कर दे,ख़ुदा भी देख रहा है,

हम तेरी रजा केलिये खुदा से झगड़ कर बैठे हैं,


अब तो इस साखी को इश्क़ का कुछ ईनाम दे

तेरे दीदार के लिये कब्र में भी आँखे खोलकर बैठे हैं।



Rate this content
Log in