STORYMIRROR

Dayasagar Dharua

Others

2  

Dayasagar Dharua

Others

इस साल

इस साल

1 min
245

इस साल

मैंने मेरे हर हार पे मरना सीखा

ताकि दुबारा पैदा हो सकूँ

फिर से हारने या हराने के लिए।


इस साल

मैने हर गीतों पर नाचना सीखा

ताकि मैं हमेशा झूम सकूँ

किसी भी धुन मे किसी भी लय में।


इस साल

मैने हर लम्हों को संवारना सीखा

ताकि उन्हें महसूस कर सकूँ

जब तन्हाई डसने की कोशिश करे।


इस साल

मैने हकीकत को करीब से देखना सीखा

ताकि उसमें तब्दील कर सकूँ

मेरी जटिलता रहित नायाब सपनों को।


इस साल

मैने हँसी को बेहतर तरिके से बोलना सीखा

ताकि सब तक उस खुशी को बाँट सकूँ

ताकि मुझ सा कोई दूजा वंचित न रह जाये।


Rate this content
Log in