STORYMIRROR

Shivam Rao

Others

3  

Shivam Rao

Others

इस अंजान शहर में

इस अंजान शहर में

1 min
294

अपनों से बात करके ही तो सुकून 

मिल पता हैं वरना इस अजान 

शहर में हाल पूछने कौन आता है

अब तो अकेले पीनी पड़ती हैं

कमबख्त शराब भी, वरना इस अंजान 

शहर में चल भाई दारू पीते है

बोलने कौन आता हैं

अब तो अकेले ही घूमने निकल जाता हूँ

वरना इस अंजान शहर ,में

चल भाई गौरी घाट जाते बोलने कौन आता हैं

रख लेता हूँ खुद का थोड़ा ख्याल 

वरना इस अंजान शहर में

 खाना खाया या नहीं पूछने कौन आता है 

अक्सर निकल जाता हूँ कैफे में

पिज़्ज़ा वर्गेर और कोल्ड कॉफी के लिए

वरना इस अंजान शहर में घर में

कौन बना कर खिलता हैं

अब तो नहीं करता फालतू की

हरकतें क्योंकि इस अंजान कोई

कहाँ हमको चिल्लाता है।



Rate this content
Log in