STORYMIRROR

Shivam Rao

Others

4  

Shivam Rao

Others

Happy international mens day

Happy international mens day

1 min
2


पुरुष वो नहीं जो सिर्फ बांहों में शक्ति लिए हो, 

पुरुष वो है जो दिल में उम्मीद और साहस लिए हो। 

जो गिरकर फिर से उठे, बिना कभी थके, 

जो हर मुश्किल में खुद को ढूंढे, अपनी राह बनाए। 


वो है जो चुपचाप अपने कर्तव्य निभाए, 

जो दूसरों के लिए खुद को अक्सर पीछे छोड़ आए। 

माना कि कभी दर्द उसकी आँखों में छिपे रहते हैं, 

लेकिन उसकी मुस्कान में उम्मीद के बीज पनपते हैं। 


पुरुष वो नहीं जो सिर्फ लड़ाई जीतता है, 

पुरुष वो है जो हर हार से कुछ नया सीखता है। 

जो रिश्तों को समझे, जो प्रेम में समर्पण हो, 

जो अपने भीतर का युद्ध शांत कर, जीवन में संतुलन हो। 


आज इस दिन हम सम्मान दें हर पुरुष को, 

जो कठिनाई में भी मुस्काता है, हर दर्द को सहेजता है। 

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर, हम यही कहें, 

हर पुरुष का आदर करें, उसकी मेहनत को सलाम करें। 


Rate this content
Log in