इंटरनेट की दुनिया।
इंटरनेट की दुनिया।
1 min
197
याहू एक सर्च इंजन,
मुख्यालय कैलिफोर्निया में,
शुरुआत थी इंटरनेट युग की,
अपने समय में,
सबसे प्रसिद्ध बैबसाईट,
2016 में गुगल को भी पछाड़ा।
पहले थी जैरी एण्ड डेविड गईड,
आफ वर्ल्ड वाइड बैब,
फिर नाम पड़ा याहू,
ये लिया गया,
गुलिवरज ट्रैवल के,
काल्पनिक दुनिया की याहू रेस से।
देना शुरू किया,
फ्री ईमेल,
2013 में,
सबसे अधिक लोग आए,
इस बैबसाईट पे,
अब अमैरिकन आन लाइन का हिस्सा,
ये थे प्रारंभिक इंटरनेट दुनिया के बादशाह।
