STORYMIRROR

Amruta Thakar

Others

3  

Amruta Thakar

Others

इन्सानियत का बंटवारा

इन्सानियत का बंटवारा

1 min
339

तेरा अतीत भी राख है,

तेरा कल भी राख है।

क्यूं बटा धर्म के नाम पे,

तेरा वजूद राख है।

सांस है तो जी ले खुल के,

क्यूं इतना मोहताज है।

कुदरत कहां करती भेद है,

राजा या रंक एक दीन राख है।

तो क्यों करता है इतना विध्वंस,

चंद पल का तो सवाल है।

इन्सानियत पे नाज़ था,

इन्सान तो है..

इन्सानियत तार तार है,

तेरा वजूद राख है।


Rate this content
Log in