STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Others

3  

Kanchan Prabha

Others

इन्द्रधनुष

इन्द्रधनुष

1 min
196


सात रंगों का इन्द्रधनुष ये

कितना मोहक लगता है

वर्षा के बाद आसमाँ पर

रंग बिरंगी सजता है।


बच्चे देखे जब जब इसको

ताली खूब बजाते हैं

अपनी कापी में इसे बना कर

सात रंग से सजाते हैं।


सात रंग और सात सुर से

बनी ये सुन्दर धरती है

इस धरती की सुन्दरता में

प्रीत का मोती झरता है।


इसके हर रंगों की होती

अपनी ही पहचान है

आसमान के धरती की ये

सबसे ऊँची शान है।




Rate this content
Log in