इन्द्रधनुष
इन्द्रधनुष
1 min
197
सात रंगों का इन्द्रधनुष ये
कितना मोहक लगता है
वर्षा के बाद आसमाँ पर
रंग बिरंगी सजता है।
बच्चे देखे जब जब इसको
ताली खूब बजाते हैं
अपनी कापी में इसे बना कर
सात रंग से सजाते हैं।
सात रंग और सात सुर से
बनी ये सुन्दर धरती है
इस धरती की सुन्दरता में
प्रीत का मोती झरता है।
इसके हर रंगों की होती
अपनी ही पहचान है
आसमान के धरती की ये
सबसे ऊँची शान है।
