STORYMIRROR

Om Prakash Fulara

Others

2  

Om Prakash Fulara

Others

हवा बदल गई

हवा बदल गई

1 min
233

अब वो हवा कहाँ रही

जो बहा करती थी

शीतलता लिए

जिसके मधुर स्पर्श से

न जाने कितने

मूर्छित जिए।


सघन वनों को निगल

अब उग आए 

कंक्रीट के जंगल

जहाँ बिकती है

हवा भी

आधुनिक यंत्रों के रूप में।


कैसे उम्मीद करें

इन जंगलों में

कभी मिलेगी प्राणवायु

जहाँ घुटन के सिवाय

कुछ दिखता ही नहीं।


वो क्या जानें 

हवा होती क्या है

जिसने कभी 

पाया ही नहीं

स्पर्श जीवनदायिनी का।


Rate this content
Log in